अजमेर : हर दिन पचास हजार की काली कमाई, पकड़ा गया महंगी शराब की बोतलों में सस्ती शराब बेचने वाला गिरोह

By: Ankur Wed, 14 Oct 2020 2:39:30

अजमेर : हर दिन पचास हजार की काली कमाई, पकड़ा गया महंगी शराब की बोतलों में सस्ती शराब बेचने वाला गिरोह

शराब को लेकर कई तरह के गोरखधंधे चल रहे हैं। इसमें से कई गिरोह महंगी शराब की बोतलों में सस्ती शराब बेचने का काम भी करते हैं। ऐसे में एक गिरोह का आबकारी विभाग की टीम द्वारा अजमेर में भंडाफाेड़ किया गया है। अतिरिक्त आबकारी आयुक्त राजेन्द्र सिंह राठाैड़ के निर्देश पर टीम ने मंगलवार काे रामदेव नगर कच्ची बस्ती में एक मकान पर दबिश देकर नकली ब्रांडेड शराब बनाने वाले दाे लाेगाें काे गिरफ्तार किया।

आराेपियाें के कब्जे से भारी मात्रा में महंगी शराब की खाली बाेतलें और उसमें भरी गई सस्ती शराब बरामद की है। बड़ी मात्रा में विभिन्न ब्रांड के खाली पव्वे भी माैके से मिले हैं। आराेपी 200 से 250 रुपए कीमत वाली सस्ती शराब 1000 से 1200 रुपए कीमत वाली शराब की बाेतलाें में भरकर शातिराना तरीके से पैकिंग कर शहर की दुकानाें पर कार्यरत सेल्समेनाें काे बेचते थे।

पकड़े गए आराेपी भी पहले शराब की दुकानाें पर सेल्समेन रह चुके हैं, इसलिए इनका शराब के सेल्समेनाें से मेलजाेल हैं। आराेपियाें काे गिरफ्तार कर उनसे शहर में नकली और मिलावटी शराब की खरीद-फराेख्त करने वालाें के नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई करने वाली टीम में निरीक्षक तरुण, पंकज, सहायक प्रशासनिक अधिकारी परिक्षित गुजराल और ओंकार सिंह सहित विभाग के अन्य कर्मचारी शामिल थे।

राेजाना पचास हजार रुपए तक की काली कमाई

आबकारी विभाग के अतिरिक्त आयुक्त राजेन्द्र सिंह राठाैड़ के अनुसार मुखबिर की सूचना के आधार पर मंगलवार काे रामदेव नगर कच्ची बस्ती निवासी गाेविन्द सिंह के मकान में विभाग की टीम ने दबिश दी। माैके से गाेविंद सिंह और यूपी के मूल निवासी और जनता कालाेनी में किराए के मकान में रहने वाले अजय जैसवाल काे पकड़ा गया।

माैके से महंगी शराब की 35 खाली बाेतलें, 96 खाली पव्वे और सस्ती शराब के करीब 35 पव्वे भरे हुए मिले। जांच में सामने आया आराेपी महंगी शराब की बाेतलाें में सस्ती शराब भरकर दुकानाें पर कार्यरत सेल्समेनाें काे सप्लाई करते थे। एक बाेतल पर 800 से 1000 रुपए काली कमाई कर रहे थे। इस गाेरखधंधे में आराेपी राेजाना पचास हजार रुपए तक की अवैध कमाई करते थे।

पुराने सेल्समेन हैं आराेपी, कई दुकानाें पर दी नकली शराब

जानकारी के अनुसार आराेपी अजय जैसवाल पूर्व में वैशाली नगर बीकानेर मिष्ठान भंडार के पास शराब की दुकान पर सेल्समेन के ताैर पर काम कर चुका है। ब्रांडेड शराब की बाेतलाें के ढक्कन इस शातिराना तरीके से खाेलता है कि उसकी सील भी नहीं टूटती थी।

असली शराब निकाल कर सस्ती शराब भरकर बाेतल काे पूर्व की तरह पैक करने की महारत आराेपियाें काे हासिल है। पुराने सेल्समेन हाेने के कारण शराब की ज्यादातर दुकानाें पर काम करने वाले सेल्समेन इनके संपर्क में है। आबकारी अधिकारी आराेपियाें से गहनता से पूछताछ कर रहे हैं ।

ये भी पढ़े :

# कोटा : शराब की लत के लिए कलयुगी मां अपने बच्चों से मंगवाती थी भीख

# कोटा : सीआईडी कांस्टेबल पर फायरिंग का मामला, 500 सीसीटीवी खंगालने के बाद मिली कामयाबी, एक बदमाश गिरफ्तार

# जयपुर : ऑपरेशन आग के तहत हो रही पुलिस कारवाई, अवैध हथियारों के साथ 6 बदमाश गिरफ्तार

# चित्रकूट में गैंगरेप पीड़िता ने लगाई फांसी, परिवार ने लगाए पुलिस पर आरोप

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com